शुक्रवार, 13 जुलाई 2012

किसी उदास शाम में ढल जाऊंगा .

तेरे शहर तेरी सोच से निकल जाऊंगा 

किसी उदास शाम में ढल जाऊंगा .

तू जो मुकर गई है हर बात से अपनी ,

देख लेना एक दिन मैं भी बदल जाऊंगा .

मत दिखा मुझ को अपना पशेमान चेहरा ,

जब कि तू जानता है मैं पिघल जाऊंगा .

चाहे लाख तडपू तेरे इंतज़ार में,

मत लौट के आना में संभल जाऊंगा .

तेरा होना इतना ज़रूरी तो नहीं है ,
मैं  तो यादों के खिलोने से बहल जाऊंगा !

शनिवार, 17 सितंबर 2011

फिर आग का दरिया है और डूब के जाना है !

एक मौसम सी मुहब्बत का 
बस इतना सा फ़साना है !
कागज़ की हवेली है ,
बारिश का ज़माना है !
क्या शर्त-ए- मोहब्बत है  ,
क्या शर्त-ए-ज़माना है 
आवाज़ भी ज़ख़्मी है,
और वो गीत भी गाना है !
उस पार उतरने की
उम्मीद बहुत कम है .
कश्ती  भी पुरानी  है,
तूफ़ान  को  भी आना  है 
समझें या न समझें वो ,
अंदाज़ मोहब्बत के .
एक ख़ास शख्स को 
आँखों से शेर सुनाना  है 
भोली सी अदा कोई 
फिर इश्क की ज़िद पर है 
फिर आग का दरिया है
और डूब के जाना है !      
 

गुरुवार, 21 जुलाई 2011

अभी थोड़ी रात बाकी है 
चरागों को अभी से  न बुझाओ 
बज़्मे -उल्फत में बिखरने दो  गेसुओं को 
रुखसार की लाली को  और बढाओ !

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

प्रेम की इबारत !

दिल से पढ़ी है -
प्रेम की इबारत 
ज़हनियत की कोई 
जगह नहीं है यहाँ !

तुम्हारे टूटे बिखरे -
शब्दों को जोड़ ,
'मानी ' पा लिया है 

लिखते हुए ख़त 
तुम्हारे हाथों की 
कांपती उँगलियों 
का स्पर्श पाकर 
प्रेम का वह पन्ना 
कितना धन्य हुआ होगा ! 

पुलकित हुए होंगे
शब्द -जब ,
अक्षरों के समूह ने 
उन्हें छुआ होगा !  

बिस्तर पर 
करवट बदलते 
दांतों में दबी -
कलम ,
और 
पेशानी के कृत्रिम बल 
इन्हें देख -
दरों-दीवार ने भी 
प्रेम का रस चखा होगा !
 

बुधवार, 23 फ़रवरी 2011

दिल से  आवाज़ ये आई है 
शब्दों से नवाजो तो बस रुबाई है .
तुम खुद को बुलंदी का अक्स दे दो 
समझो इसे , खुदा की खुदाई है ! 
मेरे हमदम, मेरे एहसास को 
परवान तो चढ़ जाने दो 
रुहे-इबादत को
अंजाम तक पहुँचाने  दो
नज़्म तो खुद-ब-खुद 
ऊंचाई छू लेगा 
बस ,अपने होठों से इसे ,
गुनगुनाने दो !

गुरुवार, 30 सितंबर 2010

मंज़र ज़मीनी  हो या आसमानी, है तो दोनों ही खुदाई, और सबसे बड़ी बट, मंज़र देखने के लिए आँखे चाहियें, मन कि आँखें, जो ना केवल बहरी जिस्म कि नुमाइश को चास्म्दिद करती हैं , बल्कि रूहानी अनुभूति का एहसास दिला जाती हैं.
ये ख्याल ही तब आता है दिल को,
जब खुदा से रूहे रु-ब-रु होता है .